संदिग्ध अवस्था में 8वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मची अफरा तफरी

Noida News
संदिग्ध अवस्था में 8वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मची अफरा तफरी

Noida Sector 74 Accident: नोएडा। रविवार सुबह नोएडा सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसायटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय शुभम कुमार कुकर के रूप में की गई है, जो अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ढसन्ना का रहने वाला था। Noida News

जानकारी के अनुसार, शुभम शनिवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ सोसायटी के एक फ्लैट में पार्टी करने आया था। बताया जा रहा है कि पार्टी देर रात तक चली और उसमें शराब का सेवन भी किया गया। फ्लैट की बुकिंग एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से की गई थी, जिसके जरिए छह युवक वहां एकत्र हुए थे।

रविवार सुबह करीब आठ बजे अचानक शुभम फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शुभम को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-113 पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय कमरे में मौजूद अन्य युवक सो रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मृतक के दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह हादसा था या कोई अन्य वजह। शुभम के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है। Noida News