यूपी पुलिस ने गन्नौर स्वास्थ्य केंद्र से गिरफ्तार किया, 30 लाख की ठगी के केस में भगौडे है सुनील व इसके तीन रिश्तेदार
पानीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Panipat News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सिटी की थाना कोतवाली पुलिस ने गन्नौर पुलिस के सहयोग से हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट सुनील कुमार पुत्र रामधारी निवासी वार्ड-17, बेडी रोड, गांधी नगर, गन्नौर, जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील, वर्तमान में गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट के रूप में नियुक्त है। Panipat News
स्मरणीय है कि सुनील पर विपिन कुमार निवासी गांव कुटबा जिला मुजफ्फनगर की शिकायत पर थाना कोतवाली में 23 सितंबर सन् 2023 को आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज है। इस केस में आरोपी सुनील के रिश्तेदार सगे भाइयों सुनील व वीरेंद्र पुत्र सतबीर निवासी गांव आसन जिला जींद, सोहन पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव उरलाना खुर्द जिला पानीपत भी आरोपी है। वहीं, मुजफ्फरनगर के न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी प्रथम मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को भगौडा घोषित कर इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश थाना कोतवाली पुलिस को दिए।
इधर, थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु ने अपनी टीम के साथ भगौडे आरोपियों की गिरफ्तारी को हरियाणा के पानीपत व जींद में दबिश दी, लेकिन आरोपी सुनील व वीरेंद्र और सोहन फरार मिले। जबकि यूपी पुलिस ने गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी कर रहे आरोपी फार्मासिस्ट सुनील कुमार को गन्नौर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। वहीं यूपी पुलिस ने फार्मासिस्ट सुनील कुमार की गिरफ्तारी के संबंध में गन्नौर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र व स्वास्थ्य विभाग सोनीपत के सीएमओ को लिखित जानकारी दे दी है। Panipat News
यह भी पढ़ें:– मीरापुर में आयोजित हुई सद्भावना दौड़ प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह















