भारतीय टीम को इस गेंदबाज से रहना होगा सावधान…

Sydney
Sydney भारतीय टीम को इस गेंदबाज से रहना होगा सावधान...

सिडनी (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर तनवीर सांगा को भारत के खिलाफ होने वाली अंतरराष्ट्रीय टी-20 के लिए एडम जम्पा की जगह टीम में शामिल किया गया है। 23 वर्षीय सांगा बीबीएल में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक कुल सात अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं लेकिन 2023 के बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है। अपने पर्दापण मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 रन देकर चार विकेट लिए थे। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच हुए तीन एकदिवसीय मैचों में कुल सात विकेट लिए थे। साथ ही एकदिवसीय कप के चार मैचों में वह 10 विकेटों के साथ न्यू साउथ वेल्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

जम्पा निजी कारणों से टी-20 सीरीज के शुरूआती मैच में उपलब्ध नहीं हैं। जम्पा की पत्नी हैरिएट जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। यात्रा की लंबी दूरी के कारण जम्पा भारत के खिलाफ हुई एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने हिस्सा लिया और प्लेयर आॅफ द मैच भी बने। वह आॅस्ट्रेलिया पुरूष टीम के सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।