Sri Ganganagar: शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में छात्रा रही किसान की बेटी बनी सुप्रीम कोर्ट में ग्रुप-‘बी’ अधिकारी

Sri Ganganagar News

नवंबर में ज्वाइन करेंगी जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पद

श्रीगंगानगर। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, श्री गुरुसर मोडिया की छात्रा रही किसान परिवार की बेटी आज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (Supreme Court) में ग्रुप-‘बी’ अधिकारी बन गई है। सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर चयनित ग्राम 36 एम.ओ.डी., जोड़कियां निवासी सुश्री अशनीत कौर की इस सफलता पर उनके पिता श्री हरप्रीत सिंह सहित परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं है। Sri Ganganagar News

परिवार के साथ-साथ शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, श्री गुरु सर मोडिया में भी इस सफलता की खुशी मनाई जा रही है। अशनीत कौर अगले माह नवंबर में अपने चयनित पद पर ज्वाइन करेंगी। उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में चयन प्राप्त करना है।

अशनीत कौर ने कक्षा प्रथम में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में प्रवेश लिया और कक्षा बारहवीं तक अपनी शिक्षा वहीं से पूरी की। मजबूत शैक्षणिक आधार के साथ उन्होंने सह-पाठ्य गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उनकी मेहनत, अनुशासन और विद्यालय द्वारा प्रदान की गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

“पूज्य गुरु जी ने लड़कियों को शिक्षा का अवसर प्रदान किया

अशनीत बताती हैं कि “पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने गाँव में विद्यालय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा का अवसर प्रदान किया। इसी मजबूत नींव के कारण मैं आगे बढ़ सकी। स्कूली शिक्षा के बाद जयपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त करते समय मैंने प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य तय किया।”*

उन्होंने बताया कि “मेरे पिता किसान हैं, परंतु उन्होंने और माँ ने सदैव मेरा उत्साहवर्धन किया और मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रशासनिक सेवा की तैयारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, तो मैंने भी आवेदन किया। सतगुरु जी की कृपा से मेरा चयन हुआ, जबकि देशभर से केवल 241 पद ही निर्धारित थे।” यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है, बल्कि विद्यालय की गुणवत्ता, शिक्षण-मानकों और अनुशासन की परंपरा का भी प्रमाण है।

विद्यालय प्रशासिका डॉ. नवजोत गिल एवं समस्त स्टाफ़ की ओर से अशनीत कौर को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और वर्तमान छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। Sri Ganganagar News