कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव पावटी कलां में एक अविवाहित युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। युवक के आत्महत्या किये जाने के सही कारणों का पता नही चल पाया है। विगत रविवार शाम क्षेत्र के गांव पावटी कलां निवासी गौरव(24) ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे शामली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। Kairana News
सोमवार सुबह गमगीन माहौल में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक अविवाहित था तथा तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के वास्तविक कारणों का पता नही चल पाया है। हालांकि ग्रामीण गृहक्लेश के चलते युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने की बात कह रहे है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि युवक की मौत के सम्बंध में अस्पताल से फोन आया था, लेकिन घटना के सम्बंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है। Kairana News















