
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल करने जा रही है। प्रदेश में महिलाओं के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं पहले से चल रही हैं, लेकिन अब सरकार ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लेकर आई है, जो महिलाओं को सीधा आर्थिक सहयोग देने पर केंद्रित है।
योजना का उद्देश्य
आज के समय में महिलाएं शिक्षा, रोजगार और सामाजिक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं, लेकिन आर्थिक स्तर पर अब भी कई महिलाएं पिछड़ी हुई हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं घरेलू कामकाज तो करती हैं, परंतु उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता नहीं मिल पाती। सरकार चाहती है कि ऐसी महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें और अपने निर्णय खुद ले सकें। इसी उद्देश्य से ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरूआत की जा रही है। यह योजना महिलाओं को हर महीने सीधे आर्थिक मदद देगी, जिससे वे अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगी और दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
इससे महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और वे परिवार एवं समाज में अपनी भूमिका और सशक्त तरीके से निभा पाएंगी। वहीं डोमिसाइल पर सरकार ने बड़ी राहत दी है। सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे थे कि अगर डोमिसाइल बनवाने दिया है, तो हम आवेदन कर सकते है तो सरकार ने इसी का जवाब दिया है जी हां, आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पुराना डोमिसाइल मान्य नहीं होगा। आपको अपना डोमिसाइल जल्द से जल्द तहसील से रिन्यू करवाना होगा, क्योंकि नए आवेदन के लिए यह अनिवार्य है।
डोमिसाइल बनने के बाद आपको तुरंत ऐप में डोमिसाइल पंजीकरण नम्बर दर्ज करना होगा उसके बाद ही आपकी प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि: आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है, लेकिन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना आवश्यक है। योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र और आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 1 नवंबर 2025 को पहली किस्त आएगी। Haryana Lado Lakshmi Yojana
यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के लोगों को सीएम सैनी ने दी बड़ी खुशखबरी, सभी को होगा बड़ा फायदा, जान लिजिए…














