रामजी लाल इन्सां की अस्थियों पर लगाए गए फलदार पौधे देंगे ताजे फल
भट्टू कलां (सच कहूँ/मनोज सोनी)। भट्टू कलां ब्लॉक के गांव पीलीमंदौरी निवासी प्रेमी रामजी लाल इन्सां पुत्र घिसा राम इन्सां 24 अक्तूबर को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। प्रेमी रामजी लाल ने डेरा सच्चा सौदा की पवित्र मुहिम ‘नेत्रदान-जीवनदान’ को अपनाते हुए अपनी आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरसा में दान की। उनके इस प्रेरणादायी कदम से प्रभावित होकर परिवार के सदस्यों ने उनकी अस्थियों को घर के परिसर में स्थापित किया तथा उनकी याद में किन्नू, अमरूद, आम के फलदार पौधे लगाए। Fatehabad News
परिवारजनों का कहना है कि ये पौधे न केवल पर्यावरण में हरियाली का संदेश देंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह प्रेरणा भी देंगे। गांव के सरपंच धर्मबीर गोरछिया ने कहा कि प्रेमी रामजी लाल इन्सां ने अपने जीवनकाल में मानवता और समाजसेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई। उनके जीवन के ये मूल्य दूसरों को भी प्रेरित करेंगे कि वे डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं को अपनाकर समाजहित में योगदान दें। इस मौके पर परिजनों में पुत्र राजेंद्र कुमार, मास्टर आनंद इन्सां, जयसिंह, सुभाष चंद इन्सां, संदीप, बसदत्त इन्सां, शिव कुमार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। Fatehabad News















