Body Donation: ब्लॉक मौड़ मंडी के करनैल सिंह इन्सां गांव कोटली खुर्द के 8वें शरीरदानी बने

Punjab News
Body Donation: ब्लॉक मौड़ मंडी के करनैल सिंह इन्सां गांव कोटली खुर्द के 8वें शरीरदानी बने

सचखंडवासी के पार्थिव शरीर पर होगी मेडिकल रिसर्च

मौड़ मंडी (सुखजीत मान/राकेश गर्ग)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक मौड़ मंडी के गांव कोटली खुर्द निवासी करनैल सिंह इन्सां (100 वर्ष) ने मरणोपरांत शरीरदानी बनने का गौरव हासिल किया है। उनका पार्थिव शरीर डेरा सच्चा सौदा की पवित्र प्रेरणाओं से मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया है। वे गांव कोटली खुर्द के 8वें व ब्लॉक मौड़ मंडी के 34वें शरीरदानी बने हैं। Punjab News

जानकारी के अनुसार, करनैल सिंह इन्सां ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज से वर्ष 1968 में अपने ही गांव में हुए सत्संग के दौरान नाम-शब्द की अनमोल दात प्राप्त की थी। उन्होंने गांव की बड़ी संख्या में साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। नाम शब्द प्राप्त करने के साथ ही वे डेरा सच्चा सौदा की सेवा समिति में सक्रिय सेवादार के रूप में जुड़े रहे। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जीवित अवस्था में प्रण किया था कि उनके देहांत के बाद उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया जाए।

पार्थिव शरीर एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज, नल्हार, नूंह, हरियाणा को दान

गतदिवस जब उन्होंने इस संसार को अलविदा कहा, तो उनके परिवार के सदस्यों जिनमें बेटा नायब सिंह इन्सां, पुत्रियां अमरजीत कौर इन्सां और छिंदरपाल कौर इन्सां, पौत्र हरदात सिंह इन्सां तथा अन्य परिजनों ने उनके द्वारा किए गए प्रण को निभाते हुए पार्थिव शरीर को एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज, नल्हार, नूंह (हरियाणा) को दान कर दिया। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों, रिश्तेदारों और साध-संगत ने ”शरीरदानी करनैल सिंह इन्सां अमर रहे, शरीरदान महादान” के नारे लगाए। पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखे जाने के समय परिवार की पुत्रवधुओं व बेटियों ने भी अर्थी को कंधा दिया। Punjab News

वहीं एंबुलेंस को सेवा समिति के सेवादार पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह इन्सां व सच्चे नम्र सेवादार काशी नाथ इन्सां ने संयुक्त रूप से रवाना किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवादार गुरपाल सिंह इन्सां, बड़ी संख्या में सच्चे सेवादार, सेवा समिति, सच्ची प्रेमी समिति तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य, ब्लॉक नंगल कलां, मानसा आदि से साध-संगत व रिश्तेदार मौजूद रहे।

मेडिकल रिसर्च के लिए शरीरदान का अहम योगदान: काशी नाथ इन्सां

सच्चे नम्र सेवादार काशी नाथ इन्सां व जीत सिंह इन्सां ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में शरीरदान का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। मेडिकल के विद्यार्थी मृत शरीरों पर शोध कर नई बीमारियों के उपचार के तरीके खोजते हैं। डेरा सच्चा सौदा के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मरणोपरांत शरीरदान कर चुके हैं, जो चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।