वेव सिटी पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Ghaziabad
Ghaziabad वेव सिटी पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद( सच कहूँ/रविंद्र सिंह)।  राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचा (315 बोर) मय 2 खोखा कारतूस, 3 जिंदा कारतूस (315 बोर), एक हीरो स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर प्लेट), एक कटर और दो बोरियों में चोरी किया गया बिजली का तार बरामद किया। एसीपी वेव सिटी, प्रियाश्री पाल ने बताया कि 27 अक्टूबर 2025 को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना वेव सिटी पुलिस टीम दूधिया पीपल से भूड़गढ़ी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को दो कट्टों के साथ आते देखकर रोकने का प्रयास किया गया। अभियुक्तों ने पुलिस के रुकने के इशारे की अवहेलना करते हुए भागने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक गिर गई और दोनों अभियुक्त खेतों की तरफ भागे। पुलिस को देख जब अभियुक्तों ने फायरिंग की, तो जवाबी कार्रवाई में अनुज उर्फ खम्भा उर्फ खब्बा के पैर में गोली लगी और दूसरा अभियुक्त रफीक अहमद को घेरकर गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

 मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

एसीपी वेव सिटी, प्रियाश्री पाल ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान अनुज उर्फ खम्भा उर्फ खब्बा , पुत्र ईश्वर सिह, ग्राम सेतुकुआ, थाना खरखौदा, जिला मेरठ और रफीक अहमद , पुत्र अख्तर अली, निवासी सराय धारी, थाना कोतवाली नगर, बुलंदशहर के रूप में हुई है।बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ चोरी, लूट, हत्या के प्रयास सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल व स्कूटी बदलकर वाहन चोरी, बिजली के तार व सामान की चोरी, और लूट की घटनाएं करते थे। चोरी किए गए तार को बोरे में भरकर बेचने के इरादे से ले जा रहे थे।

 अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामदगी

एसीपी वेव सिटी के अनुसार  पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर  2 तमंचा (315 बोर) मय 2 खोखा कारतूस,3 जिंदा कारतूस (315 बोर),1 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट),1 कटर और दो बोरे में चोरी का बिजली का तार बरामद किया गया है। एसीपी ने बताया कि  अनुज उर्फ खम्भा पर 2015-2019 तक विभिन्न थानों में 11 से अधिक मुकदमे (चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, आयुध अधिनियम आदि मामले दर्ज पाए गए है। जबकि रफीक अहमद पर 2022 में विभिन्न थानों में 9 से अधिक मुकदमे (चोरी, विद्युत अधिनियम, लूट, गिरोहबंदी विरोधी अधिनियम आदि) के मामले दर्ज पाए गए है। एसीपी वेव सिटी ने बताया कि फिलहाल  दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।