Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, दिवाली के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट

Gold Price Today
Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, दिवाली के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट

नई दिल्ली। देशभर में सोने के दामों में हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दिवाली के पांच दिवसीय पर्व के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों दोनों को राहत मिली है। बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की मजबूती और मांग में कमी के कारण सोने के दामों में गिरावट आई है। भारतीय बाज़ार में 24 कैरेट सोना, जो निवेश के लिहाज से सबसे शुद्ध और महंगा माना जाता है, की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। अब इसका भाव 12,246 रुपये प्रति ग्राम हो गया है। Gold Price Today

वहीं, 22 कैरेट सोना, जिसका उपयोग मुख्यतः आभूषण निर्माण में होता है, सस्ता होकर 11,225 रुपये प्रति ग्राम पर पहुँच गया। विश्लेषकों के अनुसार, यह गिरावट अस्थायी है और आगामी विवाह सीजन में मांग बढ़ने से कीमतों में फिर तेजी आ सकती है। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतक और डॉलर इंडेक्स के उतार-चढ़ाव का असर आने वाले सप्ताहों में भारतीय सोना बाज़ार पर भी देखा जा सकता है। Gold Price Today