Theft News: दिनदहाड़े चोरी, सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ

Bhiwani News
सांकेतिक फोटो

गांव के ही एक जने के खिलाफ दर्ज करवाया नामजद मुकदमा

हनुमानगढ़। टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव पांच केएसपी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर ने सन्दूक में रखे सोने-चांदी के जेवरातों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी ने गांव के लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर गांव के ही एक शख्स के खिलाफ टिब्बी पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार कालूराम (52) पुत्र सुरजाराम नायक निवासी वार्ड चार, पांच केएसपी तहसील टिब्बी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर की अपराह्न करीब तीन बजे पांच केएसपी निवासी गोविन्द पुत्र ओमप्रकाश ने उसके पुत्र मांगीलाल को कॉल की और पूछा कि वह कहां है। उसके पुत्र मांगीलाल ने कहा कि वह खेत में है। गोविन्द ने उसके पुत्र से रुपए उधार मांगे तो मांगीलाल ने मना कर दिया। तब गोविन्द को पता चल गया कि उनके घर पर कोई नहीं है। इस पर गोविन्द योजना बनाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनके घर में घुसा।

घर के अन्दर रखे सन्दूक का ताला तोड़कर उसमें से सोने की कानों की दो बाली, सोने की दो तबीती, पांच तौला चांदी का एक कड़ा, सोने के दो कुण्डल व 25 हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया। वह जब घर पर आया तो देखा कि सारा-सामान बिखरा हुआ था। गांव के लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उनके घर के पास काफी देर तक गोविन्द घूम रहा था जो नशे में धुत्त था। पुलिस ने गोविन्द के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई शिवनारायण के सुपुर्द किया। Hanumangarh News

आंखों से दिखाई न देने वाले शख्स के घर में चोरी

हनुमानगढ़। आंखों से दिखाई न देने वाले शख्स के घर में घुसकर सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन व नकद रुपए चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के एक शख्स के खिलाफ संगरिया पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। नामजद शख्स आदतन चोर है। उसके खिलाफ पहले भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार कुलदीप सिंह (58) पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी वार्ड नौ, गांव जण्डवाला सिखान पीएस संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके भाई जसविन्द्र सिंह का घर भी वार्ड नौ, गांव जण्डवाला सिखान में है जो अपने घर में अकेला ही रहता है। Hanumangarh News

सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन व नकद रुपए चुराए, एक नामजद

जसविन्द्र सिंह को आंखों से दिखाई नहीं देता। 25 मई की रात्रि को सतवीर सिंह उर्फ तोतलिया पुत्र सोहनसिंह मेघवाल निवासी जण्डवाला सिखान, उसके भाई जसविन्द्र सिंह के घर में घुसा और रेडियो, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन व बीस हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गया। उसने अपने भाई में रखे सामान को सम्भाला तो पाया कि सतवीर सिंह उर्फ तोतलिया ने सामान चोरी कर कमरों को वापस ताले लगा दिए। सतवीर सिंह उर्फ तोतलिया चुराया गया रेडियो बेचने के लिए चक्की मालिक निक्कासिंह के पास गया था। लेकिन रेडियो चोरी का होने के कारण चक्की मालिक निक्कासिंह ने लेने से मना कर दिया।

अन्य लोगों ने भी सतवीर सिंह उर्फ तोतलिया के पास रेडियो देखा है। कुलदीप सिंह के अनुसार सतवीर सिंह उर्फ तोतलिया आदतन चोर है। उसने पूर्व में इन्द्रगढ़ गांव के गुरुद्वारा साहिब में चोरी की थी। उसका केस चल रहा है। इसी प्रकार सतवीर सिंह उर्फ तोतलिया ने सात मार्च को जगतार सिंह पुत्र गुरचरण सिंह जटसिख निवासी जण्डवाला सिखान के घर से 15 हजार रुपए की नकदी व घरेलू सामान चोरी किया था। चोरी की इन दोनों वारदातों के सम्बन्ध में संगरिया पुलिस थाना में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर सूचना दी गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सतवीर सिंह उर्फ तोतलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई किशोर सिंह के सुपुर्द की।

ट्रक यूनियन कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक चोरी | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। टाउन में भारत माता चौक के नजदीक स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक को दिनदहाड़े अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रघुवीर सिंह (48) पुत्र लालचन्द जाट निवासी वार्ड 11, गांव नौरंगदेसर पीएस टाउन ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह 19 अक्टूबर की सुबह लगभग दस बजे अपने पड़ोसी की बाइक नम्बर आरजे 31 एसएन 5948 लेकर भारत माता चौक के नजदीक स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय पहुंचा। बाइक को बाहर खड़ी कर यूनियन कार्यालय के अन्दर चला गया। दोपहर करीब एक बजे बाइक सम्भाली तो नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। उसने बाइक की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हेड कांस्टेबल बाबूलाल के सुपुर्द किया।