Chhath Puja: शुकतीर्थ में श्रद्धा और आस्था के संग मनाया गया छठ पर्व

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: शुकतीर्थ में श्रद्धा और आस्था के संग मनाया गया छठ पर्व

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Chhath Puja Festival: तीर्थनगरी शुकतीर्थ में छठ पूजा का पर्व भक्ति और उत्साह के माहौल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सुबह होते ही गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने गंगा तट पर पहुंचकर छठ मैया की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की खुशहाली, सुख-समृद्धि और मंगलकामना की। Muzaffarnagar News

महिलाओं ने बांस की टोकरी में मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना और पूजा सामग्री सजाकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। पूरे घाट पर दीपों की लौ और फूलों की सुगंध ने वातावरण को पवित्रता और भक्ति से भर दिया। श्रद्धालुओं ने लोकगीतों और भजनों से माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया। Muzaffarnagar News

पूरे क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर उल्लास का दृश्य देखने को मिला। प्रशासन और स्थानीय समितियों की ओर से घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि छठ पर्व न केवल आस्था और विश्वास का प्रतीक है, बल्कि यह सूर्य देव और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण का संदेश भी देता है। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– Haryana Railway News: हरियाणा की रेल यात्रा में नई रफ्तार, करनाल से यमुनानगर और जींद से हांसी तक दौड़ेगी नई उम्मीदों की पटरी