हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से विकसित भारत-2047 के लिए पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान (Self-reliant India resolution campaign) चलाया जा रहा है। इसी आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अनुरूप प्रत्येक जिले में विधानसभा क्षेत्र अनुसार आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सांसद प्रत्याशी प्रियंका बैलान, विधायक प्रत्याशी अमित सहू, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, भारतभूषण शर्मा, आशीष पारीक, ओम सोनी, प्रदीप ऐरी सहित अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता शामिल हुए। Hanumangarh News
सम्मेलन में वक्ताओं ने भारत विकसित और आत्मनिर्भर कैसे हो, इस पर खुलकर चर्चा की। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसी कई योजनाएं इस देश को दी हैं। प्रधानमंत्री किसान, महिला, व्यापारी, युवा, उद्योग क्षेत्र को मजबूत करने, हर क्षेत्र को मजबूत कर ऊपर लाने, देश में आयात कम हो और निर्यात अधिक हो, स्वदेशी को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। यदि देश का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी को महत्व देता है। स्वदेशी वस्तुओं की खरीद करता है तो आने वाले समय में निश्चित रूप से हमारा भारत आत्मनिर्भर बनेगा। इसी अभियान को लेकर प्रत्येक गांव, प्रत्येक मोहल्ले, प्रत्येक घर व प्रत्येक नागरिक तक जाएंगे। Hanumangarh News















