Odisha Accident: खड़े ट्रक से टकराई बस और मच गई चीख पुकार!

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

दो की मौत, नौ से अधिक घायल

बालासोर। ओडिशा के बालासोर जनपद में बुधवार प्रातः राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें दो व्यक्तियों ने जीवन गंवा दिया और कई यात्री घायल हो गए। दुर्घटना लक्ष्मणनाथ टोल प्लाज़ा के निकट उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े धान से भरे ट्रक से जा टकराई। Odisha Accident News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित ट्रक में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण चालक ने उसे चेक गेट के पास किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान भुवनेश्वर से कोलकाता की ओर जाने वाली निजी बस तेज गति में वहीं से गुज़र रही थी और अनियंत्रित होकर ट्रक से भीषण रूप से भिड़ गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और यात्रियों में हाहाकार मच गया।

दुर्घटना में बस के सहायक कर्मी नरसिंहा खटुआ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई

दुर्घटना में बस के सहायक कर्मी नरसिंहा खटुआ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक शेख अब्दुल को तत्क्षण चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने भी अंतिम साँस ले ली। घटना में नौ से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। Odisha Accident News

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के शांत समय में बस सामान्य से अधिक रफ्तार से चल रही थी और उसमें लगभग पचास यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक समय रहते वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाए, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में हाथ बँटाया और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। जलेश्वर पुलिस दल शीघ्र ही स्थल पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाने, यातायात सुचारु करने तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में जुट गया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े ट्रक पर चेतावनी संकेतों का अभाव प्रतीत होता है। मामले की विस्तृत जाँच जारी है। Odisha Accident News