
पूज्य गुरुजी की इंसानियत मुहिम के तहत सेवादारों ने शुरू की सेवा-सुश्रुषा
संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। मानवता की सेवा का एक और उदाहरण पेश करते हुए संगरिया के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने डबवाली रोड पर एक 46 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को जीवनदान दिया है। वह बहुत कमजोर स्थिति में था और पूरी तरह से हड्डियों के पिंजर जैसा दिख रहा था। सेवादारों ने उसकी देखभाल शुरू कर दी है और उसके परिवार की तलाश जारी है। Sangaria News
गांव देसु मलकाना के रहने वाले पाला इन्सां, भारत भूषण इन्सां, गुलाब इन्सां, और राजू इन्सां, को डबवाली रोड पर एक मानसिक रूप से परेशान लाचार व्यक्ति मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद हाजरा बताया, लेकिन वह केवल बंगाली भाषा बोल पा रहा था, जिससे उससे बात करना मुश्किल हो रहा था। व्यक्ति की हालत देखकर सेवादार उसे संगरिया ले आए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, की प्रेरणा से चलाए जा रहे ‘इंसानियत’ अभियान के तहत, सेवादारों ने उस व्यक्ति की सेवा शुरू कर दी है। उन्होंने सबसे पहले उसकी कटिंग और शेव करवाई और नहलाने के बाद नए कपड़े पहनाएं गए और उसके खाने-पीने व रहने का प्रबंध किया। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, पवन इन्सां, सुखदेव सिंह अमराराम इन्सां, हरप्रीत सिंह इन्सां, विनोद हांडा इन्सां, सहित ब्लॉक की विभिन्न समितियां के जिम्मेदार भाइयों का सहयोग रहा। Sangaria News
परिजनों की तलाश जारी
सेवादार लगातार प्रमोद हाजरा के परिजनों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इस नेक काम में स्थानीय पुलिस भी उनकी मदद कर रही है, ताकि प्रमोद को जल्द से जल्द उसके परिवार से मिलाया जा सके। यह घटना दर्शाती है कि नि:स्वार्थ सेवा और मानवता की भावना आज भी समाज में जीवित है। Sangaria News














