राज्य भाजपा अध्यक्ष ने भेजा इस टीवी रिपोर्टर और अधिकारियों को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

BJP Kerala News

तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी केरल इकाई के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने एक मलयालम समाचार चैनल के रिपोर्टर तथा उसके आठ वरिष्ठ संपादकीय और रिपोर्टिंग सदस्यों को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। यह कदम उस चैनल द्वारा 26 अक्टूबर से निरंतर प्रसारित की जा रही उन खबरों के संदर्भ में उठाया गया है, जिन्हें भाजपा नेता ने पूरी तरह मनगढ़ंत, भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। BJP Kerala News

चंद्रशेखर के अनुसार, चैनल ने अपनी रिपोर्ट में उन पर सरकारी भूमि के अवैध लेनदेन के माध्यम से लगभग 500 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में उन्हें एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ भी बताया गया, जिसे लेकर भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि न तो वे इस कंपनी के किसी पद पर रहे हैं, और न ही किसी प्रकार का व्यावसायिक संबंध उन्होंने कभी रखा है।

भाजपा नेता ने इस प्रकरण को राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित मीडिया ट्रायल बताते हुए कहा कि समाचार चैनल ने उनके सार्वजनिक जीवन, कार्यशैली और प्रभाव के दुरुपयोग को लेकर भी कई आधारहीन और अपुष्ट दावे किए, जो उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने के लिए जानबूझकर गढ़े गए प्रतीत होते हैं। BJP Kerala News

सात दिनों के भीतर कई कार्रवाइयों की मांग

भेजे गए कानूनी नोटिस में संबंधित पत्रकारों से सात दिनों के भीतर कई कार्रवाइयों की मांग की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • सभी भ्रामक समाचार, वीडियो और सामग्री को तत्काल हर मंच से हटाया जाए।
  • चैनल की ओर से सार्वजनिक रूप से लिखित एवं मौखिक माफी जारी की जाए।
  • भविष्य में चंद्रशेखर के विषय में कोई भी झूठी या अप्रमाणित सूचना प्रसारित न की जाए।
  • चरित्रहनन, मानसिक क्षति और सामाजिक अपमान के लिए 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाए।

राजीव चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि क्षतिपूर्ति की यह राशि वे सामाजिक कल्याण और परोपकारी गतिविधियों में दान कर देंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को स्वतंत्रता अवश्य है, परंतु झूठ फैलाने, भ्रम निर्माण करने और किसी व्यक्ति की छवि धूमिल करने का अधिकार स्वतंत्रता के दुरुपयोग के समान है। भाजपा नेता का कहना है कि वे अपने सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं और आशा करते हैं कि संबंधित मीडिया संस्थान अपनी त्रुटियों को स्वीकार करते हुए पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखेंगे। BJP Kerala News