नाटक प्रस्तुत कर नशा मुक्त भारत बनाने का दिया संदेश

Kharkhoda News
Kharkhoda News: नाटक प्रस्तुत कर नशा मुक्त भारत बनाने का दिया संदेश

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में धूम्रपान निषेध समिति द्वारा महाविद्यालय स्तरीय नशा मुक्त भारत के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नाटक महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ तराना नेगी के मार्गदर्शन में कराया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया कि नुक्कड़ नाटक समाज और परिवार को जागरुक करते हैं। हमें ड्रग्स का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने बताया कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए। Kharkhoda News

धूम्रपान भी सेहत के लिए हानिकारक होता है। धूम्रपान का भी शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन करने से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। यह मनुष्य की जीवन शैली और कार्यशैली को प्रभावित करती है़ं। मनुष्य को तंबाकू का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए। यह भी सेहत के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे कि लत पकडती जा रही है ।जो कि देश व समाज के लिए एक चिंता का विषय है। इसे खत्म करने के लिए हमे अपने आप को जागरूक करना होगा व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसके दुष्प्रभाव के बारे में संदेश देना होगा।

तभी हम इस बढ़ती बीमारी को रोकने में कामयाब हो सकते हैं। क्योंकि नशा एक एसी बिमारी है जो प्रगति पर चल देश के युवाओं के लिए बहुत बड़ा खतरा है। नुक्कड़ नाटक का आयोजन धूम्रपान निषेध समिति की प्रभारी डॉ बीना रानी व संगीता कुमारी के द्वारा किया गया। इस नाटक में अभिनय अक्षय, सागर, नीरज, तेजप्रकाश, जतिन, जतिन दहिया ने किया। प्रतियोगिताओं में स्टाफ के अन्य सदस्य डॉ रेखा, नीरा, रवि और परमजीत मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– नगर निगम पार्षद शीतल चौधरी पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी