कैथल में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर पेचकस से हमले के निशान

Kaithal News
Kaithal News: मौके पर पहुंची एसपी उपासना यादव

मृतक युवक की पहचान कलायत के सुरेन्द्र के रूप में हुई

कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: करनाल रोड स्थित सेक्टर-18 की गली के पास गुरुवार देर रात एक युवक घायल अवस्था में मकान के पास पड़ा मिला। घटना करीब डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है। युवक के शरीर पर पेचकस जैसे धारदार हथियार के कई निशान पाए गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल कैथल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कलायत के सुरेंद्र के रूप में हुई है। मृतक के हाथ पर “सुरेंद्र” नाम लिखा हुआ है। सूचना मिलते ही एसपी उपासना यादव ने मौके का दौरा किया और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है, लेकिन यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। Kaithal News

मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में जिस दुकान की छत से युवक गिरा, उसके आसपास की दुकानों में सीसीटीवी में सामने आया कि युवक और उसके साथ एक महिला दुकान के ऊपर बने कमरे में थे। वहां पर युवक के साथ मारपीट हुई, उस पर हमला किया गया। इस कारण युवक छत से नीचे गिर गया। कुछ उसको पहले चोटें थी और दूसरा करीब 15 से 16 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुशील प्रकाश व पुलिस की अन्य टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहनता से जांच चल रही है और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक पर पेचकस से हमला करने के बाद उसे छत से फेंका गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– कन्या भ्रूण हत्या मामला: ग्रामीणों में रोष, जाखल पुलिस थाना के समक्ष धरना