हिसार की ऑटो मार्केट में लगी भीषण आग पर डेरा सेवादारों के सहयोग से पाया काबू

Hisar News
हिसार की ऑटो मार्केट में लगी भीषण आग पर डेरा सेवादारों के सहयोग से पाया काबू

फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Hisar Auto Market Fire: हिसार(सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। हिसार की ऑटो मार्केट में वीरवार देर शाम टायरों की एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। Hisar News

इसी दौरान डेरा सच्चा सौदा Dera Sacha Sauda के सेवादारों को जैसे ही घटना का पता चला, वे तुरंत सेवा भावना के साथ मौके पर पहुंच गए और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर आग पर नियंत्रण पाने में सहयोग किया। सेवादारों की तत्परता और समन्वय से आग पर काबू पाया। हालांकि, आग में लाखों रुपये के सामान के जलने की आशंका जताई जा रही है। राहत कार्य के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की निस्वार्थ सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से उन्हें यह हौंसला मिलता है जो वह दूसरों की मदद के लिए दौड़े आते हैं। इस मौके पर सतबीर इन्सां, रामानंद इन्सां, जय सिंह इन्सां, आकाश इन्सां, सूरज इन्सां, राहुल कटारिया इन्सां, मोहित इन्सां, निखिल इन्सां, अंश असीजा इन्सां, पवन मिढ़ा इन्सां सहित कई अन्य सेवादार सेवा कार्य में सक्रिय रूप से जुटे रहे। Hisar News