Suspicious Death Newborn: पलामू। झारखंड के पलामू ज़िले में एक नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। टाउन थाना क्षेत्र के टेढ़वा पुल के समीप झाड़ियों में स्थानीय लोगों को एक नवजात का कटा हुआ सिर मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शिशु का धड़ अब तक नहीं मिल सका है, जिससे मामले को और जटिल माना जा रहा है। Jharkhand News
सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात के सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेदिनी राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भेजा। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों का अनुमान है कि शिशु तीन से चार दिन का हो सकता है। पुलिस को गुरुवार रात करीब आठ बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर फेंके जाने की जानकारी मिली थी। बच्चे की गर्दन पर ताज़ा कट के निशान मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि घटना कुछ ही घंटे पहले घटित हुई है।
आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों, श्मशान भूमि तथा नदी किनारे बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। साथ ही पिछले कुछ दिनों में जन्मे बच्चों के रिकॉर्ड की जांच के लिए ज़िले के सभी अस्पतालों, प्रसूति केंद्रों और नर्सिंग होम्स से जानकारी मांगी गई है। Jharkhand News
स्थानीय लोग इस कृत्य को अंधविश्वास या किसी तांत्रिक गतिविधि से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह हर संभावित बिंदु पर तफ्तीश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
इलाके में भय का माहौल है और लोग इस निर्मम घटना से बेहद आक्रोशित हैं। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। जांच अधिकारियों का कहना है कि धड़ मिलने के बाद पूरी घटना की दिशा और कारण स्पष्ट हो जाएगा तथा दोषियों को शीघ्र ही कानून के दायरे में लाया जाएगा। Jharkhand News















