
आयोजन स्थल ताऊ देवीलाल स्टेडियम में की गई है भव्य तैयारियां
- जिला परिषद के सीईओ ने आयोजन स्थल पर लिया तैयारियों का जायजा
- शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के अवॉर्डी खिलाड़ी होंगे शामिल
- आठ नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा समापन
- गुरुग्राम में 3 से 6 नवंबर के बीच चार प्रतियोगताओं का होगा आयोजन
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। 27वां हरियाणा राज्य खेल उत्सव रविवार से गुरुग्राम में शुरू होगा। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रविवार देर शाम को इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे। समारोह को भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। रंग-बिरंगी लाइट्स के बीच इस समारोह में चार चांद लगाने की तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर प्रदेश के सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी खिलाड़ी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
राज्य खेल उत्सव की तैयारियों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार ने शनिवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम की सभी व्यवस्थाओं खिलाडिय़ों के ठहराव, सुरक्षा, परिवहन, चिकित्सा और पेयजल जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने खेल उत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह आयोजन हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका समापन 8 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा। इस दौरान प्रदेश के नौ जिलों और चंडीगढ़ में विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें राज्य भर के हजारों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गुरुग्राम में 3 से 6 नवंबर तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम में हॉकी, हैंडबॉल, टेबल टेनिस तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। गुरुग्राम जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करें।
यह भी पढ़ें:– Haryana Day: कैथल में भव्य ढंग से मनाया गया हरियाणा दिवस कार्यक्रम














