T20 Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया इतने रनों का टारगेट, भारत जीतेगा मैच?

T20 Match
T20 Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया इतने रनों का टारगेट, भारत जीतेगा मैच?

India-Australia T20 Match Updates: नई दिल्ली। होबार्ट में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। मेजबान टीम के लिए टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक लगाकर पारी को मजबूत आधार दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की चौथी ही गेंद पर ट्रेविस हेड (6) पवेलियन लौट गए और जल्दी ही जोश इंगलिस (1) भी आउट हो गए। महज 2.3 ओवर में टीम का स्कोर 14/2 हो गया था। T20 Match

इसके बाद टिम डेविड ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए तेज साझेदारी की और टीम को संभालने की कोशिश की। मार्श मात्र 11 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच आउट हो गए। अगले ही क्षण वरुण ने मिचेल ओवन को पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया और दो गेंद में दो विकेट चटका दिए, हालांकि हैट्रिक हाथ से निकल गई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगे बढ़ाया टिम डेविड और स्टोइनिस ने

8.3 ओवर में 73/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगे बढ़ाया टिम डेविड और स्टोइनिस ने। दोनों ने मिलकर पारी में जान फूँकी। टिम डेविड ने 38 गेंदों में 5 छक्कों व 8 चौकों की मदद से 74 रन की दमदार पारी खेली। वहीं स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ साझेदारी कर स्कोर को बड़े total तक पहुँचाया। स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। शॉर्ट ने अंत में 15 गेंदों पर नाबाद 26 रन जोड़ते हुए टीम को 186/6 तक पहुँचाया।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए, जबकि शिवम दुबे को एक सफलता मिली। पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता था। तीसरा मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। T20 Match