डॉ. अंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Bhiwani
Bhiwani: कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यअतिथि श्रीभगवान वशिष्ठ का स्वागत करते आयोजक।

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani: शहर के जीतू वाले जोहड़ स्थित डा. अंबेडकर भवन में डा. अंबेडकर युवा संघर्ष समिति भिवानी व नि:शुल्क कोचिंग केंद्र भिवानी द्वारा हरियाणा दिवस व नि:शुल्क कोचिंग केंद्र के आठवां स्थापना दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यस्र5म के साथ मनाया गया। Bhiwani

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दैनिक चेतना अखबार के मुख्य संपादक श्रीभगवान वशिष्ठ, विशिष्ट अतिथि नरोत्तम बागड़ी वरिष्ठ पत्रकार, आवासीय कल्याण संगठन भिवानी से डा. वर्मा, बबीता यादव, नरदेव आर्य, सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के सांस्कृतिक शिक्षक मनोज के साथ-साथ नि:शुल्क कोचिंग केंद्र के संस्थापक जय किशन बौद्ध, संस्था के प्रधान संजीव रैय्या, सचिव प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर, मुकेश भुक्कल, सुरेश कुमार चौहान, बलवंत सिंह भौरिया, ओमप्रकाश गर्वा, राम कुमार, सतबीर दहिया उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीभगवान वशिष्ठ द्वारा समय-समय पर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। Bhiwani

कार्यक्रम में स्वास्तिक शिक्षार्थी ने ब्लाक स्तर पर, जिला स्तर पर व राज्य स्तर पर पोल वाल्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर व अश्विनी गर्वा को हरियाणा सरकार में नौकरी प्राप्त करने पर व धनराज गर्वा द्वारा विधि छात्र के रुप में द्वितीय वर्ष में संविधान पर 350 पृष्ठ व तृतीय वर्ष में पर्यावरण कानून पर 750 पृष्ठ की पुस्तकें लिखने और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वारा विमोचन करने पर विशेष सम्मान दिया गया। Bhiwani

यह भी पढ़ें:– रैडक्रॉस ने 10 राज्यों के 200 स्वयं सेवकों को दिया बेसिक फर्स्ट एड व सीपीआर का प्रशिक्षण