तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक भयावह पारिवारिक विवाद ने चार जिंदगियों को निगल लिया। कुलकाचेरला गांव में देर रात हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस के मुताबिक, घरेलू कलह से परेशान 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया और बाद में खुद भी अपनी जान ले ली। सूत्रों के अनुसार, परिवार में कई दिनों से तनाव बना हुआ था और कई बार स्थानीय लोगों ने बैठकर मामले को सुलझाने की कोशिश भी की थी। बताया जाता है कि विवाद के चलते आरोपी व्यक्ति का व्यवहार पिछले कुछ समय से असामान्य हो गया था। Telangana Crime News
घटना वाली रात सभी लोग सो रहे थे तभी आरोपी ने पहले अपनी साली पर वार किया। शोर सुनकर जब उसकी पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पत्नी पर भी हमला कर दिया। बाद में उसने अपनी दोनों बेटियों को निशाना बनाया। छोटी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल होकर किसी तरह घर से निकलकर मदद मांगने में सफल रही।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल किशोरी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच के अनुसार, रोज़-रोज़ होने वाले झगड़े और बढ़ते तनाव ने इस त्रासदी को जन्म दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिवार व गांव के लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम को खंगाला जा रहा है। Telangana Crime News















