जाति सूचक शब्द लिखे, ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्यवाही
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Traffic Challan: कोतवाली पुलिस ने नगर एवं क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर दौड़ रहे करीब 150 वाहनों के चालान काटे गए। Kairana News
रविवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कस्बे के कांधला तिराहा, चौक बाजार, शामली बस स्टैंड, पंजीठ अंडरपास, यमुना ब्रिज व कोतवाली के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। गांव तीतरवाडा में चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा ने भी टीम के साथ में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कोतवाली पुलिस के द्वारा करीब 600 वाहनों के कागजात आदि चेक किये गए। Kairana News
पुलिस टीमों ने जाति सूचक शब्द लिखे, बिना हेलमेट वाहन चलाने व ट्रिपिल राइडिंग के लगभग 150 वाहनों के चालान काटे। साथ ही, यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के विरुद्ध चल रहे 150 वाहनों के चालान काटे गए है। यातायात नियमों का उ ल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:– खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत: चीमा















