Rajasthan Road Accident Updates: राजस्थान के जोधपुर में हाहाकार! भीषण सड़क हादसे के बाद मची चीख-पुकार, पूरा प्रदेश शोक में डूबा

Rajasthan Road Accident
Rajasthan Road Accident Updates: राजस्थान के जोधपुर में हाहाकार! भीषण सड़क हादसे के बाद मची चीख-पुकार, पूरा प्रदेश शोक में डूबा

Rajasthan Road Accident Updates: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर ज़िले में रविवार को एक अत्यंत दुखद सड़क हादसा सामने आया। फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर पर्यटकों से भरी एक टूरिस्ट गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से तेज़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 18 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। Rajasthan Road Accident

इस दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को शोक में डूबो दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

नेताओं ने जताया शोक | Rajasthan Road Accident

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र से मिली इस दुर्घटना की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

  • राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने भी कहा कि यह हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।
  • कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अर्चना शर्मा ने अपने संदेश में हादसे में असमय हुई 18 मौतों को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि ईश्वर परिजनों को इस गहन पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे।
  • शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी इस दुर्घटना को बेहद त्रासद बताते हुए कहा कि वे शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

बीकानेर से लौट रहे थे यात्री | Rajasthan Road Accident

जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार लोग बीकानेर ज़िले के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे। जब उनका वाहन मतोड़ा क्षेत्र से गुजर रहा था, उसी दौरान सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और कई लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को फलोदी अस्पताल तथा जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। Rajasthan Road Accident