Contract Employees: अनुबंध कर्मचारी को बिना मोबाइल नंबर नहीं मिलेगा वेतन

Charkhi Dadri News
Charkhi Dadri News: अनुबंध कर्मचारी को बिना मोबाइल नंबर नहीं मिलेगा वेतन

भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: सरकार के विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को ई सैलरी पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा। बिना मोबाइल नंबर के उन्हें सैलरी नहीं मिल पाएगी। चरखी दादरी खजाना अधिकारी मंजू ने बताया कि सरकार के दिशा निदेर्शों के अनुसार अब ई सैलरी पोर्टल पर दर्ज प्रत्येक अनुबंधित कर्मचारी का मोबाइल नंबर होना जरूरी है। मोबाइल नंबर के बिना कर्मचारियों को पेमेंट नहीं की जा सकती है।

पोर्टल इसे रोक देता है। ऐसे में अनुबंध आधार पर कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ई सैलरी पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें। उन्होंने बताया कि इसके लिए कर्मचारी को संबंधित विभाग के कार्यालय से एक पत्र जिला खजाना कार्यालय के नाम प्रस्तुत करना होगा।

यह भी पढ़ें:– शुक्रताल में राष्ट्रीय वैदिक महोत्सव के तहत हुआ राष्ट्रीय किसान महासम्मेलन, 101 विभूतियों को मिला भारत गौरव अवॉर्ड 2025