राष्ट्रीय एकता स्तरीय शिविर में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश सहित 10 राज्यों के 200 स्वयंसेवक ले रहे भाग
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Rashtriya Ekta Shivir: उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत भिवानी के भगत सिंह चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय स्तरीय सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो कि सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से अवगत करवाया जा रहा है, जिसमें जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर के गुर सिखाने के अलावा महापुरूषों के जीवन आदर्श से भी अवगत करवाया जा रहा है, ताकि उनमें समजसेवा के भाव को विकसित किया जा सकें। Bhiwani News
गौरतलब होगा कि राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश सहित 10 राज्यों के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी जिलों के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भी अपने दलों के साथ शिविर में शामिल हुए हैं।शिविर के संयोजक आनंद कुमार व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रामधन शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी सिखाने, उनमें सेवा भाव और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय यह शिविर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सेवा के संदेश को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। होंने विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी बताया कि वे नकारात्मक विचारों का नाश कर सकारात्मकता की ओर बढ़ें, जो उन्हें एक बेहतर नागरिक और सफल समाज सेवक बनाएगा। Bhiwani News
वही भिवानी जिला के गांव तोशाम से पहुंची स्वयं सेवक अपूर्वा, आगरा से पहुंची तान्या व हिमाचल प्रदेश की भावना ने बताया कि ये शिविर उनके लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है। उन्हे शिविर के माध्यम से एनएसएस गतिविधियों की महत्ता व समाजसेवा से जुड़ने के भाव से अवगत करवाया जा रहा है, जो कि उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें:– Contract Employees: अनुबंध कर्मचारी को बिना मोबाइल नंबर नहीं मिलेगा वेतन















