Haryana Board Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित

Haryana Board Results
Haryana Board Results:परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन। (छाया: नितिन)

सैकेंडरी शैक्षिक परीक्षा का परिणाम 46.09 प्रतिशत तो 54.31 प्रतिशत रहा सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। HBSE Open School Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सितंबर-अक्तूबर-2025 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर देखा जा सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि सैकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 46.09 प्रतिशत रहा।

इस परीक्षा में 5 हजार 290 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2 हजार 438 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा में छात्रों की पास प्रतिशत्ता 44.82 रही तथा छात्राओं की पास प्रतिशत्ता 48.21 रही। इस परीक्षा में जिला फतेहाबाद 65.27 पास प्रतिशतता के साथ प्रथम स्थान पर तथा जिला झज्जर 25.42 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 54.31 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 11 हजार 453 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6 हजार 220 उत्तीर्ण हुए। Haryana Board Results

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्रों की पास प्रतिशतता 53.50 रही तथा छात्राओं की पास प्रतिशत्ता 55.46 रही। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– CDLU: सीडीएलयू में दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू, पहले दिन विद्यार्थियों की कम भागीदारी से फीका पड़ा उत्साह