विदेश भेजने के नाम पर 13.25 लाख रुपये ऐंठने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: विदेश भेजने के नाम पर 13.25 लाख रुपये ऐंठने का आरोप, मुकदमा दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शामली निवासी एक युवक ने एक युवती समेत कई लोगो पर विदेश भेजने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में 13.25 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी आसिफ ने एसपी शामली के आदेश पर कोतवाली कैराना पर एक मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और नौकरी की तलाश कर रहा है। इसी दौरान उसकी भेंट एक रिश्तेदार वाजिद निवासी मोहल्ला मनिहारों कस्बा झिंझाना से हुई। उसने बताया कि उसका छोटा भाई जुनैद दक्षिण अफ़्रीका में रहता है। वह दोनों विदेशों में नौकरी लगवाने का काम करते है। Kairana News

उसने व्हाट्सएप कॉल से उसकी बात अपने भाई जुनैद से कराई। उसने यह बात परिवार के लोगो के बीच रखी, जिस पर उसके दो चचेरे भाई अनस निवासी सुरजीत कॉलोनी शामली तथा जाबिर निवासी ग्राम गोगवान भी विदेश जाने के लिए तैयार हो गए। 01 दिसंबर 2024 को वह तीनों अपने परिजनों के साथ में वाजिद के झिंझाना स्थित आवास पर पहुंचे तथा उसके माता-पिता से भी बातचीत की। जुनैद के माता-पिता ने भी उन्हें नौकरी लगवाने के लिए आश्वस्त किया। जुनैद की माँ छम्मों ने व्हाट्सएप कॉल पर उनकी जुनैद से बात कराई। जुनैद ने उन्हें ईशा तोमर नामक महिला से मिलकर अपने पासपोर्ट एवं प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपये जमा कराने को कहा। उन्होंने ईशा तोमर के मोबाइल नंबर पर बात की। उन्होंने 05 दिसंबर को सेक्टर-27, नोएडा पहुंचकर ईशा तोमर को अपने पासपोर्ट दे दिए और 60 हजार रुपये उसे पेटीएम कर दिए।

बाद में शेष 30 हजार रुपये भी उन्होंने 12 दिसंबर को ईशा के खाते में डाल दिये। इसके बाद, धीरे-धीरे ईशा तोमर व जुनैद वीजा व फ्लाइट टिकट आदि के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते रहे। इसके बाद, 17 मई 2025 को ईशा तोमर मोहल्ला पंसारियान स्थित उनके आवास पर आई और उन्हें पांच लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही कहा कि यदि तुमने ये पैसे नही दिए तो तुम्हारा वीजा कैंसिल हो जाएगा और पूर्व में जमा की गई राशि भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने जैसे तैसे करके ईशा तोमर को 3.95 लाख रुपये दिए। आरोप है कि आरोपी उनसे अब तक कुल 13.25 लाख रुपये ऐंठ चुके है। आरोपियों ने न ही कोई वीजा उपलब्ध कराया है और न ही कोई ठोस आश्वासन दे रहे है। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराकर उनका पैसा वापिस दिलाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: शादी से लौट रहा था कैटरिंग स्टॉफ, खड़े ट्राले में घुसी क्रूजर, 3 की मौत, 6 गंभीर