Sonipat Road Accident: कार-ट्रैक्टर की टक्कर में माता-पिता व 2 साल की बच्ची की मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Sonipat Road Accident: इतनी देर रात सड़क हादसे में 2 साल के बच्ची व माता-पिता की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर। कर्मचारी के अनुसार गवर्नर सोनीपत रोड पर प्रलय से भरी ट्रैक्टर ट्राली और एक गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवो को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो को सौंप दिया। भिवानी सत्संग से लौट रहे थे- परिजन अमित ने बताया कि गांव विद्यालय का अशोक अपनी पत्नी आशु और 2 साल की बेटी चेष्टा के साथ भिवानी में आयोजित सत्संग में शामिल होने गया था शाम को अपनी पत्नी और बेटी के साथ गोहाना सामान लेने गया था। Sonipat News

गाड़ी में तीन अन्य लोग भी बैठे थे। गाड़ी को खुद अशोक चल रहा था। आगे सीट पर उसकी पत्नी व बेटी बैठी थी। जैसे ही वह गांव खेड़ी दमकन के पास पहुंचा तो उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर – ट्राली से टक्कर हो गई हादसे में गाड़ी बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गई मौके भारी अशोक उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। कितना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– CDLU: सीडीएलयू में दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू, पहले दिन विद्यार्थियों की कम भागीदारी से फीका पड़ा उत्साह