आँखों में जलन और साँसों में घुल रहा जहर, कैथल का एक्युआइ @393

Kaithal
Kaithal आँखों में जलन और साँसों में घुल रहा जहर, कैथल का एक्युआइ @393

कैथल सच कहूँ /कुलदीप नैन| जिले में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा | पिछले तीन दिनों से रोजाना वायु गुणवता सूचकांक बढने से हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी जिले का एक्युआइ शाम 3 बजे 393 दर्ज किया गया जोकि इस सीजन का सबसे अधिक है | यह हवा की गंभीर श्रेणी मानी जाती है। हवा में ऑक्सीजन का स्तर घटा है, जबकि नाइट्रोजन ऑक्साइड, पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे हानिकारक तत्व तेजी से बढ़ गए हैं। हवा न चलने से मौसम में नमी बढती जा रही है जिससे एक्युआइ लगातार बढ़ोतरी की तरफ जा रहा है |

बढ़ते प्रदूषण के कारण अस्पतालों में खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों के अनुसार इस समय मास्क का प्रयोग करे और आँखों पर चश्मा लगाकर रखे ताकि बीमारियों से बचा जा सके | अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची सांस की रोगी बुजुर्ग सावित्री ने बताया कि उसे सांस की बीमारी है | दो तीन से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होने से उसकी तकलीफ भी बढ़ गयी है | डॉक्टरो ने दवाई के साथ भांप लेने के लिए भी बोला है |

सुबह शाम स्मॉग की चादर ओढ़े दिखाई देता है शहर

सुबह और शाम के समय शहर पर स्मॉग की चादर ओढ़े दिखाई देता है। सड़क पर चलते वक्तधुंध के कारण वाहन चालकों की दृश्यता बेहद कम हो जाती है। वहीं जिले में इस बार फसल अवशेष जलाने के मामले पिछले साल की तुलना में काफी कम दर्ज किए गए हैं, लेकिन फिर भी पराली पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ जगह फसल अवशेषों में आग लगाई जा रही है। अब तक जिलेभर में 17 स्थानों पर पराली जलाने के मामले ट्रेस किए गए हैं। इनमे से कुछ किसानो पर एफआईआर भी दर्ज हुई हैं और जुर्माना भी लगाया गया है |

एक्सपर्ट व्यू

जलन व संक्रमण से ऐसे बचाएं आंखें
– आंखों को साफ रखें व इसे नियमित रूप से साफ पानी से धोएं।
– धूल-मिट्टी से बचाएं: आंखों को धूल-मिट्टी से बचाएं और आंखों पर चश्मा पहनें।
– पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें।
– आंखों को न रगड़ें, इससे संक्रमण फैल सकता है।

इस तरह रहा रविवार को एक्युआइ
समय कैथल जींद
सुबह 5 बजे 368 332
सुबह 8 बजे 377 342
सुबह 11 बजे 390 350
दोपहर 2 बजे 391 356
दोपहर 3 बजे 393 354
शाम 5 बजे 377 354