सादुलपुर में सिद्धमुख रोड़ पर स्विफ्ट कार व ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, कार चालक की मौके पर ही मौत, ट्रेलर चालक गंभीर घायल

Sadulpur
Sadulpur सादुलपुर में सिद्धमुख रोड़ पर स्विफ्ट कार व ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, कार चालक की मौके पर ही मौत, ट्रेलर चालक गंभीर घायल

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। सादुलपुर सिद्धमुख सडक़ मार्ग पर गांव मांगला व पट्रोल पम्प के पास मंगलवार को सुबह एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ, जिसमें सिद्धमुख रोड़ पर एक ट्रेलर और स्विफ्ट कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस हादसे में स्विफ्ट कार के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सामने वाले वाहन ट्रेलर में चालक ट्रेलर के केबिन में फंस गया। मृतक की पहचान ढाणी कुम्हारान निवासी होशियर सिंह के रूप में हुई है। जो कि सादुलपुर में एक ट्रान्सपोर्टर बताया जा रहा है।

इसी दौरान मक्का के कट्टे सडक़ मार्ग पर बिखर गये। सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर जय सिंह हैड कास्टेबल मय राजेश कुमार पूनियां कास्टेबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस के साथ-साथ लोग मौके पर पहुंच गए हैं और जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रेलर में फंसे चालक को कड़ी मसकत के बाद निकालने का प्रयास किया गया, जिसमें ट्रेलर के केबिन में फंसकर ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर ड्राइवर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। हादसे में उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर सिद्धमुख की ओर मक्का भर कर से आने की जानकारी मिली है, मगर घटना में हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद मृतक स्विफ्ट कार के चालक का शव राजकीय रेफरल अस्पताल राजगढ के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब राजस्थान में सडक़ सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे सडक़ों पर सावधानी से वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। समाचार अपडेट किये जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।