बुलन्दशहर/बी०बी०नगर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। B B Nagar News: मंगलवार को क्षेत्र के गांव डारौली में साबितगढ़ सुगर मिल के कांटे का शुभारंभ किया गया। सुभारंभ ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया। उपस्थित किसानों ने ग्राम प्रधान का फूल माला पहनकर स्वागत किया। गन्ना किसानों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान नरेन्द्र चौधरी द्वारा सरहानीय कदम उठाते हुए गांव में साबितगढ़ सुगर मिल का कांटा लगवाया गया।ग्राम प्रधान ने बताया कि वर्षों से किसान सिम्भावली सुगर मिल को गन्ना दे रहे थे लेकिन मिल द्वारा सही समय पर पैमेंट न किये जाने से क्षेत्र के सभी किसान बेहद परेशान थे किसानों को खाद और बीज की व्यवस्था करने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। Bulandshahr News
किसानों की समस्याओं के मध्यनजर ये कदम उठाया गया साबितगढ़ सुगर मिल का पैमेंट रिकार्ड हमेशा से अच्छा रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए ये कदम उठाया गया। इस कार्य से किसानों में भारी उत्साह नजर आया। उपस्थित किसानों ने बताया हम प्रधान जी के इस कार्य से बहुत खुश हैं प्रधान जी का आभार व्यक्त करते हैं हम आशा करते हैं कि भविष्य में किसानों को गन्ना पेमेंट को लेकर किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सुभारंभ के अवसर पर -गन्ना डारेक्टर रिंकू सिंह, देवीसिंह पूर्व प्रधान तिबड़ा, डेलीगेट बालकराम शर्मा, डेलीगेट रवि कुमार, रिंकू ठाकुर, मूलचन्द चौधरी, वेदपाल चौधरी, विजयपाल जाटव, रनवीर सिंह पूर्व डारेक्टर, मोतीसिंह ठाकुर, बीरपाल ठाकुर, अमरपाल जाटव, जयप्रकाश ठाकुर, रतनसिंह जाटव, रतनवीर सिंह, विजयवीर सिंह, व कन्छिद ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Women’s World Cup Final: विश्व कप फाइनल में हारने के दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा















