एक्सईएन ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण
Annapurna Rasoi Yojana: हनुमानगढ़। नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता रामप्रताप मीणा ने मंगलवार को जंक्शन में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई संख्या 1266 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई की जांच की गई। एक्सईएन ने स्वयं भोजन चखा। इस दौरान साफ-सफाई तो संतोषजनक मिली लेकिन सब्जी की गुणवत्ता में कमी पाई गई। निरीक्षण के दौरान एक नाबालिग बच्ची भी कार्य करती मिली। बालिका ने बताया कि वह अपनी मां की जगह आई है। इस पर एक्सईएन मीणा ने रसोई संचालकों को पाबंद किया कि नाबालिग बच्चों से काम नहीं करवाया जाए। Hanumangarh News
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि प्रत्येक व्यक्ति से सरकार की ओर से प्रति थाली निर्धारित आठ रुपए की जगह दस रुपए लिए जा रहे हैं। इस पर एक्सईएन ने रसोई संचालक को पाबंद किया कि प्रत्येक व्यक्ति से निर्धारित आठ रुपए लिए जाएं। अगर भविष्य में निर्धारित से अधिक रुपए लेने की शिकायत मिलती है तो नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान रसोई में घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने पर एक्सईएन ने पाबंद किया कि व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग किया जाए। Hanumangarh News















