36 करोड़ रुपए से बदलेगी हरियाणा के इस जिले की तस्वीर

Ambala News
Ambala News: 36 करोड़ रुपए से बदलेगी हरियाणा के इस जिले की तस्वीर

भीड़भाड़ वाले बाजारों से हटेंगे पोल और ट्रांसफार्मर

अंबाला (सच कहूँ/संदीप)। Ambala News: अंबाला छावनी के पुराने बाजारों में सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली के खंभे, दुकानों के सामने लटके ट्रांसफार्मर और उलझी हुई तारें अब जल्द ही अतीत की बात बन जाएंगी। बिजली निगम ने अंबाला छावनी और मुलाना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नेटवर्क को पूरी तरह आधुनिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस परियोजना पर करीब 36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 28 करोड़ रुपये का काम केवल छावनी क्षेत्र में होगा। इस सुधार योजना से करीब 60 हजार उपभोक्ताओं को सीधे राहत मिलेगी।

इन बाजारों में बनेगी व्यवस्था | Ambala News

शहर के सबसे व्यस्त सदर बाजार, बजाजा बाजार, पंजाबी मोहल्ला, निकलसन रोड, सर्राफा बाजार, हलवाई बाजार, क्रॉस रोड और हनुमान मार्केट जैसे इलाकों में बिजली व्यवस्था को नए सिरे से व्यवस्थित किया जाएगा। अब सड़क के बीच या दुकानों के मुहाने पर खड़े पोल हटाए जाएंगे और ट्रांसफार्मर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किए जाएंगे। यह काम बिजली निगम के रिवैप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बिजली आपूर्ति को स्थायी और सुरक्षित बनाना है।

लगेंगे नए पोल और दोगुने क्षमता वाले ट्रांसफार्मर

योजना के मुताबिक जहां जगह कम है, वहां 9 मीटर ऊंचे पोल और जहां जरूरत होगी, वहां 11 मीटर ऊंचे पोल लगाए जाएंगे। पुराने, जर्जर खंभों को हटाकर नई लाइनें डाली जाएंगी। वहीं, ओवरलोड इलाकों में 100 केवी की जगह 200 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे गर्मियों में ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज जैसी समस्याएं खत्म होने की उम्मीद है। निगम की योजना है कि जहां लोड ज्यादा है, वहां नए फीडर खींचे जाएं ताकि एक फीडर पर दबाव न बढ़े।

सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ेंगी

बाजारों में लंबे समय से दुकानदार बिजली खंभों और लटके ट्रांसफार्मरों को हटाने की मांग कर रहे थे। कई जगह पोल सड़क के बीच बने होने से न केवल राहगीरों को दिक्कत होती थी, बल्कि शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा भी बना रहता था। अब इन्हें व्यवस्थित रूप से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। निगम के इंजीनियरों के मुताबिक यह बदलाव शहर की सुरक्षा और सुंदरता दोनों के लिए अहम है। जब ट्रांसफार्मर हटेंगे और तारें जमीन के नीचे जाएंगी, तो बाजार का दृश्य साफ और व्यवस्थित दिखेगा। फिलहाल निगम ने इलाकेवार सर्वे का काम शुरू किया है। इसमें यह तय किया जा रहा है कि कितने पोल बदले जाएंगे, कहां नए ट्रांसफार्मर लगेंगे और किन 11 केवी लाइनों को बदलने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:– प्राकृतिक पेंट प्रोजेक्ट से मिलेगी वैश्विक पहचान: विक्रमादित्य सिंह मलिक