मेला कपाल मोचन में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रबन्ध: डॉ. जितेन्द्र सिंह

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: मेला कपाल मोचन में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रबन्ध: डॉ. जितेन्द्र सिंह

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Mela Kapal Mochan: सिविल सर्जन यमुनानगर डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि मेला कपाल मोचन वोमें आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रबन्ध किये गए है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान रखते हुए प्रतिदिन डॉक्टरों द्वारा खाने-पीने के सामान वितरण करने वालों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया और भण्डारों के खाने की भी प्रतिदिन चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि लोगों को साफ सुरक्षित पानी मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के 52 बैक्टीरियोलॉजिकल टेस्ट के लिए सेम्पल लेकर लैब भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी लंबित है और 848 ओ. टी. टेस्ट के सैंपल लिए गए जो कि सभी 848 टेस्ट फिट पाए गए। Pratap Nagar News

मेला अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. वागीश गुटैन ने बताया कि मेले में हर वर्ष लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला कपाल मोचन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 मेडिकल पोस्ट बनाई गई है और प्रत्येक पोस्ट पर एक डॉक्टर, एक औषधि कारक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या होने पर इलाज मिल सके। मेले में इन सभी मेडिकल पोस्टों पर मेडिकल परामर्श व दवाइयां मुफ्त में दी गई है। Pratap Nagar News

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे बीपी, शुगर, खांसी, बुखार, दर्द एवं पेट खराब होने पर मौके पर मौजूद डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दवाइयां देकर इलाज किया गया। मेले में अलग-अलग स्थानों पर 10 एंबुलेंस की ड्यूटी भी लगाई गई। इसके अतिरिक्त मेले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें फिश टैंक रखा गया है जिसमें गम्बूजिया फिश जो कि मच्छर के लार्वा को खा जाती है। मेला क्षेत्र में समय समय पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा फॉगिंग भी करवाई गई।

प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. शमा परवीन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व्यासपुर को कपाल मोचन मेले का बेस हस्पताल बनाया गया है, जिसमें सभी मेडिकल विशेषज्ञों (हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामान्य सर्जन, ई.एन.टी. व एनेस्थेटिस्ट) की 24 घंटे लगाई हैं ताकि किसी इमरजेंसी में मरीज का इलाज अच्छे से किया जा सके।

यह भी पढ़ें:– RBI News: 500 व 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए क्या आरबीआई ने दिया आखिरी मौका? जानें सच्चाई