
India vs South Africa Test: नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन बुधवार को संपन्न हुआ। चयन समिति ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान के रूप में टीम में लौट आए हैं। पंत चोट के कारण पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों से बाहर रहे थे। Team India News
लंबे पुनर्वास के बाद पंत एक बार फिर पूरी तरह फिट हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम के विरुद्ध चार दिवसीय मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरी पारी में 90 रन की अहम पारी खेली, जिससे उनकी वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ। पंत के साथ ध्रुव जुरेल को भी टीम में स्थान मिला है।
तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी एक बार फिर मौका दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें फिटनेस कारणों से नहीं चुना गया था, किन्तु घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन के बाद वे पुनः टीम का हिस्सा बने हैं। उधर, युवा खिलाड़ियों देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी ने भी टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में तथा दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रंखला के लिए भारतीय टीम | Team India News
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए भारत ए टीम की घोषणा भी कर दी गई है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
भारत ए टीम (वनडे श्रृंखला) | Team India News
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।














