
बीकानेर (सच कहूँ न्यूज़)। Bikaner News: जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को 4 दिसंबर तक मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रहण कार्य करने के लिये अपने मूल पदस्थापन कार्यालय-विद्यालय समय के दौरान कार्यालय-विद्यालय जाने की पूर्ण शिथिलता/छूट प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा इस अवधि में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: 2026 का कार्य 4 नवंबर को प्रारम्भ हो गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर पुनः संग्रहण किया जाना है। इसके मद्देनजर उक्त आदेश जारी किए गए हैं।
दूसरे दिन भी जारी रहा गणना प्रपत्र वितरण कार्य, अधिकारियों ने किया क्रॉस वेरिफिकेशन | Bikaner News
मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार विभिन्न अधिकारियों ने बीएलओ के इस कार्य का क्रॉस वेरिफिकेशन किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश कुमार यादव ने बीकानेर पश्चिम विधायक क्षेत्र के भाग संख्या 182 और 192 में बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर संपर्क, गणना प्रपत्रों के वितरण आदि के बारे में जाना।
इस दौरान नायब तहसीलदार श्री सुरेश कुमार बांदडा भी साथ रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को गणना प्रपत्रों के वितरण का निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार वितरण और इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा उच्च स्तर पर इसकी गंभीरता से मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरण का कार्य पूर्ण गंभीरता से किया जाए। इसमें बीएलए और स्थानीय कार्मिकों की मदद भी ली जा सकती है।
उधर, जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल एजेंट्स का प्रशिक्षण बुधवार को भी जारी रहा। मास्टर ट्रेनर्स ने बीएलए को उनके दायित्वों, कार्य प्रणाली के बारे में बताया। Bikaner News
यह भी पढ़ें:– Bhagwant Mann: ₹1000 की ‘गारंटी’ पर सीएम मान का बड़ा दांव! जानिए पंजाब की माताओं-बहनों के खाते में कब आएंगे पैसे?














