सांगली/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Sangli News: शाह मस्ताना जी महाराज, डेरा सच्चा सौदा के प्रथम गुरु और मानवता के सच्चे मसीहा के रूप में पूजे जाते हैं, उनके पावन अवतार दिवस को पूरे श्रद्धा और सेवाभाव के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विक्रम इन्सां, निपाणी सांगली (महाराष्ट्र) ने सिविल अस्पताल में पहुँचकर रक्तदान कर मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश की।
यह कार्यक्रम न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि एक मानवता की सेवा का महापर्व था। शाह मस्ताना जी महाराज का जीवन सदा दूसरों की भलाई, निस्वार्थ सेवा और समाज उत्थान को समर्पित रहा है। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए विक्रम इन्सां ने अपने कर्मों से साबित किया कि ‘इन्सानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। रक्तदान को ‘महादान’ कहा गया है क्योंकि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। विक्रम इन्सां का यह नेक कार्य निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि “शाह मस्ताना जी महाराज के पावन दिन पर अगर किसी की जिंदगी बचाने का अवसर मिले, तो इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं।” सिविल अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में जागरूकता फैलाते हैं तथा युवा पीढ़ी को भी मानवता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर उपस्थित संगत ने मिलकर “धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा” के नारे लगाए और सबने मानवता की सेवा के लिए जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया। Sangli News















