कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गुरुवार को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ शामली के जिला मंत्री गुलाब सिंह ने फीता काटकर किया। खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में जूनियर स्तर में नाहिद बुच्चाखेड़ी और आकांक्षा मवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल बुच्चाखेड़ी और खो-खो में मवी की टीम ने विजय घोषित हुई। Kairana News
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी कैराना सुशील कुमार शर्मा ने मेडल और शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुरुषार्थ के जरिये जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ शामली के जिला कोषाध्यक्ष हारूण चौहान तथा नाजिम अली, गजानंद, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार, पिंटू खोखर, शैलेंद्र मान, अमित कुमार, अब्दुल सत्तार, सुलोचना पालीवाल, पारुल त्यागी, इशरत जहां, सोनाली चौहान आदि अध्यापक उपस्थित रहें। Kairana News
यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय समाचार-पत्र ‘दैनिक सच कहूँ’ में प्रकाशित खबर का हुआ असर















