पावन अवतार दिवस पर किया पौधारोपण
MSG Bhandara: रावतसर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए पूजनीय बेपरशाह शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण करते इंजीनियर साहब सिंह इन्सां।
जरूरतमंद मरीज को किए प्लेटलेट्स डोनेट | Haryana News
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साँईं शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से रणदीप इन्सां निवासी एमएसजी कॉम्प्लेक्स, सरसा ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में पहुंचकर जरूरतमंद मरीजों के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किया।अवतार दिवस की खुशी में किया रक्तदान
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। पूजनीय साईं शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र ब्लॉक के सन्नी अरोड़ा व साहिल बठला ने रक्तदान किया है। दोनो युवाओं ने कहा कि वे पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए कोई भी विशेष दिन नेक कर्म कर मनाते हैं। ऐसे में सांई शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार दिवस पर उन्होंने रक्तदान किया है।
पावन एमएसजी अवतार दिवस की खुशी में डेरा श्रद्धालु ने किया रक्तदान
रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से प्रेरित होकर श्रद्धालु लगातार मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक रतिया के पत्रकार विजय सोनी इन्सां के सुपुत्र प्रिंस सोनी इन्सां ने पावन एमएसजी अवतार दिवस भंडारे एवं नई गाड़ी लेने की खुशी में जरुरतमंद को रक्तदान कर मिसाल पेश की। Haryana Newsप्रिंस इन्सां ने पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक, सिरसा में जाकर एक यूनिट रक्तदान किया और जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि प्रिंस इन्सां इससे पहले भी 15 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें पूज्य गुरुजी से मिलती है, जिनकी शिक्षाएं मानवता सेवा की ओर अग्रसर करती हैं।
डेंगू पीड़ितों की मदद को आगे आए डेरा अनुयायी
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसी बीच डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। डेंगू पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए डेरा अनुयायी लगातार रक्तदान कर उनके उपचार में मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में गांव शाह सतनाम जी पुरा की उपकार कॉलोनी निवासी ऋषिपाल इन्सां और गुरदीप इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में पहुंचकर रक्तदान किया। ऋषिपाल इन्सां ने सातवीं बार रक्तदान किया, जबकि गुरदीप इन्सां ने पहली बार रक्तदान कर मानवता की राह में कदम बढ़ाया।
दोनों रक्तदानियों ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह पवित्र शिक्षा हमें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। उनके मार्गदर्शन में साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के कार्य कर रही है। रक्तदान करने के उपरांत ब्लड सेंटर प्रबंधन की ओर से दोनों रक्तदाताओं को मेडल पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा की जा रही यह सेवा डेंगू पीड़ितों के लिए जीवनदान साबित हो रही है और समाज में इंसानियत सबसे बड़ा धर्म की मिसाल पेश कर रही है।
रक्तदान कर डेंगू पीड़ित मरीज की बचाई जान
यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए डेंगू पीड़ित मरीज के लिए एक यूनिट रक्तदान कर उसकी जान बचाई। ब्लाक जठलाना के गांव जयपुर निवासी प्रेमी अनुज इन्सां ने बताया कि उन्होने डेंगू से पीड़ित एक मरीज के लिए एक यूनिट रक्तदान कर उसकी मदद की। उन्होने बताया कि वे पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यो में लगातार अग्रणी रहते हैं। और सेवा कर मालिक की खुशियों का आंनद लेते हैं।एमएसजी अवतार माह की खुशी में पशुओं को खिलाया हरा चारा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में बुधवार को सरसा ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने हिसार रोड स्थित पशु-पक्षी आश्रम में सेवा कार्य किया। सेवादारों ने आश्रम में फल-फ्रूट व हरा चारा डाला। साथ ही शहर में आवारा पशुओं को भी चारा खिलाया व पानी पिलाया। इस अवसर पर जोन नंबर 3 के प्रेमी सेवक साहिल इन्सां, जोन नंबर से निशांत इन्सां, तुषार इन्सां, वंश इन्सां, अबशीश इन्सां, प्रिंस इन्सां, शांति लाल इन्सां, सुरेश इन्सां व कृष्ण इन्सां ने भाग लेकर सेवा कार्य में सहयोग दिया। Haryana News














