चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Mohali News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत के बाद शुक्रवार को टीम की दो प्रमुख खिलाड़ी अमनजोत कौर और हरलीन देओल मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। उनके स्वागत के लिए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा, सांसद मीत हेयर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इससे पहले पूरी टीम चार नवंबर को दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद दिल्ली पहुंची थी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपने-अपने गृहनगर रवाना हुई थी। Mohali News
मोहाली एयरपोर्ट पर भांगड़ा, संगीत और जश्न का माहौल रहा। अमनजोत और हरलीन के स्वागत के लिए उनके परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे। अमनजोत का परिवार भी एयरपोर्ट पर मौजूद था, जहां भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। क्रिकेटर अमनजोत कौर के पिता भूपिंदर सिंह ने कहा, मेरी बेटी आज घर आ रही है, मैं बेहद खुश हूं। मेरे पास भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दीजिए, वे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें, उन्हें प्रोत्साहित कीजिए। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
अमनजोत की बहन कमलजोत कौर ने कहा, अमन लंबे समय बाद वापिस आ रही है। हम उसका स्वागत करने आए हैं। उत्साह बहुत अधिक है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैं उसकी जर्सी पहनकर उसका स्वागत करने आई हूं। ढोल, नगाड़ा और भांगड़ा होगा… हम सब बेहद उत्साहित हैं। लोगों को उस पर गर्व है। Mohali News
यह भी पढ़ें:– प्रदेश के अस्पतालों के लिए आधुनिक उपकरणों व जीवनरक्षक दवाओं को मंजूरी















