US Flights Cancelled: अमेरिका में शटडाउन, हजारों उड़ानें रद्द, कुछ देर से पहुंच रही फ्लाइटस

US Shutdown News
US Flights Cancelled: अमेरिका में शटडाउन, हजारों उड़ानें रद्द, कुछ देर से पहुंच रही फ्लाइटस

US Flights Cancelled: नई दिल्ली। अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन का असर अब विमानन क्षेत्र पर गहराता जा रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक देशभर में एक हज़ार से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों की संख्या में 10 प्रतिशत तक कटौती की जा सकती है। US Shutdown News

विमानन विश्लेषण संस्था सिरियम के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 7 से 9 नवंबर के बीच 1,700 से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं। वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने अपने आदेश में बताया कि देश के 40 बड़े एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों के संचालन में प्रारंभिक तौर पर 4 प्रतिशत कटौती की गई है।

कर्मचारियों पर वित्तीय दबाव बढ़ गया

जिन एयरपोर्ट पर इसका सबसे अधिक असर देखा गया है, उनमें अटलांटा, डेनवर, नेवार्क, शिकागो, ह्यूस्टन और लॉस एंजिल्स सहित कई व्यस्त हवाई अड्डे शामिल हैं। एफएए का कहना है कि वेतन जारी न होने के कारण कर्मचारियों पर वित्तीय दबाव बढ़ गया है, जिसके चलते उड़ानों की संख्या नियंत्रित करना आवश्यक हो गया है। एजेंसी ने संकेत दिया कि यदि कांग्रेस जल्द वित्तीय समझौते पर नहीं पहुँचती, तो कटौती को आगामी सप्ताह में 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। एफएए ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात बने रहने पर एयरलाइनों को मंगलवार को 6 प्रतिशत, गुरुवार को 8 प्रतिशत और शुक्रवार को 10 प्रतिशत तक उड़ानें रद्द करनी पड़ सकती हैं। US Shutdown News

अमेरिका में यह शटडाउन 38 दिनों से जारी है, जो देश के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन गया है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में 35 दिनों का शटडाउन दर्ज किया गया था। एजेंसी के अनुसार स्टाफ की कमी और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए उड़ानों में कटौती जरूरी थी। हजारों एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (टीएसए) के कर्मचारी वेतन के बिना काम कर रहे हैं, जिससे स्थिति और अधिक जटिल हो गई है।

इधर एफएए प्रशासक ब्रायन बेडफोर्ड ने बताया कि कर्मचारियों पर बढ़ते तनाव और काम के बोझ का असर उड़ानों की सुरक्षा पर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे सुरक्षित हवाई यातायात प्रणाली बनाए रखने के लिए मौजूदा संकट का समाधान जल्द से जल्द ढूंढना अनिवार्य है। US Shutdown News