Harpal Singh Cheema: वित्तमंत्री चीमा ने गांव घनौड़ राजपूतां व संतपुरा को सौंपे विकास कार्यों के चैक

Sangrur News
Sangrur News: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पंचायतों को चैक वितरित करते हुए।

विकास कार्यों के लिए बांटे जा रहे चैकों के लिए खजाने में कोई कमी नहीं: चीमा

  • घनौड़ राजपूतां को 40 लाख व गांव संतपुरा को 20 लाख रुपये के सौंपे चैक

दिड़बा मंडी (सच कहूँ/प्रवीण गर्ग)। Didba Mandi News: गांवों में विकास कार्यों के चैक देने के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा स्वयं सरपंचों के घर जाकर उनके घर के दरवाजे पर ही चैक दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गांव संतपुरा और घनौड़ राजपूतां को लगभग 60 लाख रुपये के विकास कार्यों के चैक वितरित किए। वित्त मंत्री चीमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व सरकारें चैक देने के लिए या तो लोगों को अपने दफ्तरों के चक्कर कटवाती थीं या फिर गांव में बड़ा समारोह करवाकर पंचायत से खर्च करवाती थीं। परंतु मौजूदा सरकार सीएम भगवंत सिंह मान की दूरदर्शिता के तहत स्वयं सरपंचों के घर जाकर चैक वितरित कर रही है। इससे पंचायत का खर्च बचता है व लोगों से सीधा संवाद भी हो जाता है। इसी दौरान जहां विकास कार्यों के लिए चैक दिए जाते हैं, वहीं आगे होने वाले कार्यों के लिए लोगों से सुझाव लेकर उसी समय प्रक्रिया भी शुरू की जाती है। Sangrur News

वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने 40 लाख रुपये का चैक घनौड़ राजपूतां को और करीब 20 लाख रुपये का चैक गांव संतपुरा को सौंपा। गांव घनौड़ जट्टां और संतपुरा की पंचायतों ने वित्त मंत्री चीमा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे पहले मंत्री हैं जो लोगों के बीच बैठकर समस्याएं भी सुनते हैं और घर जाकर विकास कार्यों के चैक भी देते हैं। लोगों ने कहा कि जो कुछ उन्होंने मंत्री चीमा से माँगा था, वह दिया गया है और अन्य कार्यों के लिए भी खुले दिल से अनुदान देने का आश्वासन दिया गया है। पूरे इलाके में चीमा के इस कदम की चर्चा है। इस मौके पर वित्त मंत्री के ओएसडी तपिन्द्र सिंह सोही तथा मार्केट कमेटी दिड़बा की चेयरपर्सन जसवीर कौर शेरगिल भी उपस्थित रहीं। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– वार्ड-6 के सभासद पति पर एमडीए के जेई को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज