स्कूल की लैब में हादसा, तीन छात्र झुलसे

Panchkula News
Panchkula News: अस्पताल में पहुंचे परिजन

पंचकूला (सच कहूँ/मैनपाल)। Panchkula School Lab Accident: सेक्टर 12ए स्थित सार्थक स्कूल में सोमवार सुबह विज्ञान प्रयोगशाला में अचानक विस्फोट हो गया। प्रयोग के समय अचानक हुए विस्फोट जैसी स्थिति में तीन छात्र झुलस गए। हादसे में घायल छात्रों की पहचान तन्वी खन्ना, आतिश और तनीषा के रूप में हुई है। स्कूल प्रशासन ने तुरंत तीनों छात्रों को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद आतिश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। Panchkula News

सूचना मिलते ही अभिभावक और स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लैब में प्रयोग के दौरान किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के चलते अचानक आग भड़क उठी, जिससे छात्र झुलस गए। स्कूल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर चिकित्सक लगातार निगरानी रखे हुए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। Panchkula News

यह भी पढ़ें:– सीआईए टोहाना की बड़ी कार्रवाई: पौने तीन करोड़ की हेरोइन सहित कुख्यात तस्कर गिरफ्तार