हांसी में नकली खाद का संदेह: किसान को हुआ शक, कृषि विभाग ने शुरू की जांच

Hansi News
Hansi News: हांसी में खाद की दुकान पर जांच करते हुए कृषि विभाग की टीम

स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी पर दुकानदार को नोटिस जारी

  • भाटला के किसान ने खरीदी थी सरसों की बिजाई के लिए एमओपी खाद, खेत में उपयोग से पहले ही जताई मिलावट की आशंका

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: खेती-किसानी के सीजन में खाद की मांग के साथ ही अब नकली और घटिया उत्पादों का बाजार भी सक्रिय होता दिख रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला हांसी शहर में सामने आया है, जहां एक किसान ने खरीदी गई खाद को संदिग्ध गुणवत्ता का बताते हुए कृषि विभाग को शिकायत दी। Hansi News

गांव भाटला निवासी किसान चेतराम बेरवाल ने बताया कि उन्होंने 25 अक्टूबर को हांसी की एक दुकान से म्यूरेट आॅफ पोटाश खाद खरीदी थी। यह खाद उन्होंने सरसों की बिजाई के लिए ली थी, लेकिन उत्पाद खोलते ही उन्हें शक हुआ कि यह असली नहीं है। चेतराम ने बताया कि खाद का रंग और बनावट सामान्य से बिल्कुल अलग थी। संवेदनशीलता को देखते हुए किसान ने तुरंत कृषि विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान संबंधित दुकान मालिक सुभाष ने बताया कि उसके पास उस बैच नंबर की खाद अब मौजूद नहीं है, और यह माल उसने हांसी की बंसल ट्रेडिंग कंपनी से खरीदा था। इसके बाद कृषि विभाग की टीम ने बंसल ट्रेडिंग कंपनी पर भी जाकर निरीक्षण किया।

सैंपल लेकर भेजे जाएंगे लैब | Hansi News

कृषि अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा ने बताया कि यदि इसी बैच की खाद अन्यत्र मिलती है तो उसका सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही उत्पाद की वास्तविकता स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि दुकान की जांच में कई अनियमितताएं मिली हैं, जिनमें स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रिकॉर्ड सही ढंग से मेंटेन न होना शामिल है। इस पर विभाग की ओर से दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं, दुकान मालिक सुभाष ने सफाई देते हुए कहा कि किसान ने उसे रसीद सहित खाद खरीदी थी और उनके पास खरीद-बिक्री का पूरा रिकॉर्ड मौजूद है। उन्होंने कहा कि वह विभागीय जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

कृषि विभाग की टीम ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसानों को चेतावनी दी गई है कि खाद या बीज खरीदते समय बिल और बैच नंबर की जानकारी अवश्य सुरक्षित रखें। डॉ. प्रीति वर्मा ने कहा, किसी भी किसान को यदि खाद व बीज की गुणवत्ता पर संदेह हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें। विभाग की टीमें ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रख रही हैं। Hansi News

यह भी पढ़ें:– स्कूल की लैब में हादसा, तीन छात्र झुलसे