500 मीटर की दूरी पर है सोम नदी, ड्रेन या नाला बनने से हो सकता है समाधान
Farmers News: छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। खंड छछरौली का गांव मलिकपुर बांगर जहां पर पानी निकासी का इंतजाम न होने के कारण किसानों की हजारों एकड़ जमीन में पानी खड़ा है। फसल न होने के कारण यह जमीनें बर्बाद हो चुकी है। जमीन में फसल न होने से रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इतना ही नहीं इस गंदे पानी की वजह से गांव में बीमारियां फैल चुकी हैं दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कई किसान तो अपनी जमीन को छोड़कर गांव से ही पलायन कर चुके हैं क्योंकि जमीन में कुछ होता नहीं, ऐसे में रोजी-रोटी का इंतजाम करने के लिए उनको अन्य जगहों पर पलायन को मजबूर होना पड़ा। गांव से सोम नदी मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। Chhachhrauli News
अगर यहां प्रशासन कोई नाला, ड्रेन या सीवरेज डलवा दे तो पानी निकासी का इंतजाम हो सकता है और जिससे किसानों की हजारों एकड़ जमीनें भी बर्बाद होने से बच जाएंगी लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों व ग्रामीणों में प्रशासन व सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते पानी निकासी का इंतजाम नहीं किया गया तो वह सड़क जाम करने को मजबूर होंगे। जिसका जिम्मेदार एसडीएम बिलासपुर व जिला उपायुक्त यमुनानगर होंगे।
निकासी के लिए किसान मुख्यमंत्री व उपायुक्त तक लगा चुके हैं गुहार
किसान एवं ब्राह्मण सभा के प्रधान संदीप शर्मा, सतराम शर्मा, गुरदयाल सिंह सैनी, फूल सिंह सैनी, राजेश टोनी, कुलदीप राणा, हरदीप सिंह, तेजपाल सिंह, अमीरचंद सैनी, सुभाष सैनी, रामपाल सैनी, राजेश सैनी, सोमनाथ सैनी राजीव राणा, चुन्नीलाल,अमन शर्मा व संजीव सैनी आदि ने बताया कि गांव मलिकपुर बांगर में हर वर्ष बरसात के सीजन में बरसाती व आसपास के दर्जनों गांव का पानी उनकी जमीनों में भर जाता है। Chhachhrauli News
बरसात का सीजन खत्म होने के बाद भी यह पानी यहीं पर खड़ा रहता है, जिसका मुख्य कारण पानी निकासी न होना है। जिस जगह से यह पानी गुजरता था। उस जगह से जमीन को ऊंचा उठाकर पक्का रास्ता बना दिया गया है। ऐसे में पानी खेतों में खड़ा होकर रह गया। यह पानी किसानों की हजारों एकड़ जमीनों और फसलों को बर्बाद कर रहा है। किसानों ने बताया कि उनके गांव से सोम नदी मात्र 500 मीटर की दूरी पर है, जहां पर सीवरेज, ड्रेन या नाला बनाकर पानी को डाला जा सकता है। इससे किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा वहीं लोगों को गंदे पानी से निजात मिलेगी। किसानों ने बताया कि जमीन में पानी भरा खड़ा है ऐसे में धान व गन्ने की फसल खेत में खड़ी है। जिसको उठाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।
उपायुक्त एवं एसडीएम को पूरी जानकारी | Chhachhrauli News
किसान सतराम शर्मा फौजी व गुरदयाल सैनी ने बताया कि पानी निकासी का इंतजाम करवाने के मामले में यमुनानगर उपायुक्त पार्थ गुप्ता एवं एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल यहां कई बार मौका कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते गांव में पानी निकासी का इंतजाम नहीं किया गया तो जल्दी ही वह लोग मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे और स्थानीय अधिकारियों की शिकायत भी मुख्यमंत्री से करेंगे।
जल्दी करवाया जाएगा पानी निकासी का इंतजाम: एसडीएम
इस बारे में एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल का कहना है कि गांव मलिकपुर बांगर में खेतों में खड़े पानी से निकासी करवाने के लिए प्रयास जारी है। वह मौका पर जाकर निकासी का इंतजाम करवाने को लेकर संबंधित विभाग से बात करेंगे। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जल्दी ही पानी निकासी का इंतजाम करवा दिया जाए।किसानों का कहना है कि वह लोग सिंचाई विभाग, एसडीएम बिलासपुर व उपायुक्त यमुनानगर को मिलकर मामले से अवगत करवा चुके हैं लेकिन यह अधिकारी किसानों की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते पानी निकासी का इंतजाम नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। Chhachhrauli News















