Blood Donation Camp: अनुभवी स्वास्थ्य मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Tohana News
Tohana News: अनुभवी स्वास्थ्य मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

टोहाना (सच कहूँ न्यूज़)। Tohana News: अनुभवी स्वास्थ्य मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट हरियाणा, जिला फतेहाबाद द्वारा ट्रस्ट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मेडिसिटी हॉस्पिटल, टोहाना में किया गया। यह आयोजन हरियाणा प्रेसिडेंट डॉ. अजायब सिंह फतेहपुरी तथा टोहाना ब्लॉक प्रधान गुरदीप सिंह डिल्लों की देखरेख में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का स्टेज संचालन डॉ. रघुबीर जांगड़ा, जगमोहन अरोड़ा एवं दिलबाग मोर नरवाना ने बखूबी निभाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश क्रांति (एसएमओ, सामान्य हॉस्पिटल जाखल), डॉ. शिव सचदेवा, सामान्य हस्पताल टोहाना से डॉ. रीतू, मेडिकल एसोसिएशन प्रधान कन्हैया जी एवं समाजसेवी सचिन भाटिया जी ने विशेष रूप से शिरकत की। Tohana News

रक्त एकत्रित करने का कार्य रेड क्रॉस सोसायटी फतेहाबाद एवं मानव सेवा संगम ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और ब्लड डोनेशन करने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर डॉ बलवान सैनी, डा भारत सिंह मुंगेड़ा, डॉ दिलबाग सिंह दीवाना, डॉ गुरदीप सिंह ढिल्लों, डॉ जगमोहन अरोड़ा, डॉ जगबीर अमानी, डॉ जोरा सिंह, डॉ महावीर, डॉ पवन पृथला, डॉ प्रेम जमालपुर, डॉ रघुवीर सिंह, डॉ राजू, डॉ राम सिंह, डॉ संदीप खान, डॉ सुखविंदर सिंह तलवारी, डॉ सुल्तान सिंह, डॉ सुरेंद्र अकांवाली, डॉ विनोद कुमार, डॉ मंजीत सिंह टोहाना इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया और समाज को “रक्तदान – महादान” का संदेश दिया। Tohana News

यह भी पढ़ें:– डिवाइन ग्लोबल एकेडमी के छात्रों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण