Shubman Gill Retired Hurt: कोलकाता। ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर मजबूत पकड़ बनानी शुरू कर दी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं और मेहमान टीम के स्कोर को पीछे छोड़ने से कुछ ही दूरी पर है। इससे पहले, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम 159 रन पर ही ढेर हो गई। IND vs SA
पहली पारी में अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने मिलकर शुरुआती विकेट के लिए 57 रन जोड़कर एक अच्छी नींव रखी। हालांकि रिकेल्टन 23 रन बनाकर आउट हुए, और उनके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मार्करम ने सबसे अधिक 31 रन का योगदान दिया, जबकि वियान मुल्डर और टोनी डी ज़ोरजी ने 24-24 रन की उपयोगी पारियाँ खेलीं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 14 ओवर में मात्र 27 रन देकर पाँच विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को दो-दो सफलताएँ मिलीं, जबकि अक्षर पटेल ने एक बल्लेबाज़ को पवेलियन भेजा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 18 रन के स्कोर पर भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया, जिन्होंने 12 रन बनाए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को स्थिर किया। सुंदर 82 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। IND vs SA
कप्तान शुभमन गिल जब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तो तीसरी ही गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन जल्द ही गर्दन में खिंचाव महसूस होने पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद संजय जनेजा की जगह ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे। इंग्लैंड दौरे के बाद पंत ने पहली बार भारत के लिए बल्लेबाजी की और 24 गेंदों पर 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 27 रन जड़े, लेकिन वे अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके।
दूसरे दिन लंच तक भारत ने 55 ओवरों में 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिए थे। इस समय क्रीज पर ध्रुव जुरेल 5 रन और रवींद्र जडेजा 11 रन के निजी स्कोर के साथ नाबाद हैं। भारत को साउथ अफ्रीका पर बढ़त हासिल करने के लिए अब केवल कुछ रन की जरूरत है। IND vs SA















